04 October 2023

स्टेडियम के ऊपर एयरोप्लेन, उस पर भारत विरोधी नारे

Thumb

शनिवार को इंग्लैंड के हेडिंग्ली शहर में भारत और श्रीलंका क बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक मुक़ाबला खेला गया. भारत ने यह मुक़ाबला 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसकी वजह से अब यह मैच विवादों में आ गया है. जब मैच की शुरुआत हुई तब स्टेडियम के ऊपर से गुज़रा तो उस पर एक नारा लिखा हुआ था. उस एयरोप्लेन पर लिखा था 'जस्टिस फॉर कश्मीर'. बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. मैच के दौरान एक दूसरा एयरोप्लेन भी नज़र आया. उस पर लिखा था 'इंडिया स्टॉप जेनोसाइड एंड फ्री कश्मीर'. यह भारत विरोधी नारा देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट गया. 

मैच के अंत से पहले एक और एयरोप्लेन हवा में नज़र आया. उस पर मॉब लिंकिंग से जुड़ा स्लोगन लिखा था. इस मामले के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से लिखित रूप में इसकी शिकायत की है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है. इंग्लैंड के लीड्स शहर में पाकिस्तानियों की एक बड़ी तादाद रहती है. आगे के सभी मैचों के लिए स्टेडियम के आस-पास के इलाक़े के नो फ्लाइंग ज़ोन कर दिया गया है. 

Latest News