04 October 2023

BJP का संपर्क अभियान शुरू

Thumb

BJP प्रदेश कार्यालय में , विशेष संपर्क विभाग के सह प्रमुख श्री खेमचंद शर्मा जी की अध्यक्षता में ,विभिन्न क्षेत्रों से आए बुद्धिजीवियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में छोटी-2 मीटिंग करके मोदी जी की बात जन-2 तक पहुचाना तह हुआ। #राष्ट्रीययुवाउत्सव 

CAA पर भी मीटिंग में आये शकील अलाम सैफ़ी ने अपने विचार रखे, CAA पर फैले भ्रम को सैफ़ी ने संवादहीनता बताया, उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को संवाद करना चाहिये जिससे कि भ्रम और अराजकता दूर की जा सके

Latest News