31 May 2023
- यूपी पुलिस की सवेदनशीलता ही खत्म हो गयी मामूली कहा सुनी पर दिव्यांग को पीटा
- दिल्ली में रासुका लागू : शक की बुनियाद पर पुलिस 3 महीने तक किसी को भी ले सकती है हिरासत में
- मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी का रोड एक्सीडेंट
- निर्भया केस- दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जायेगा
- दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
पकड़ा गया एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना
- 01 Sep 2019
- The News Basket
- राज्य और शहर

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एटीएम में चिप ओर कैमरा लगा कर लोगों के पैसे उड़ाने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफ़ाश कर दिया है. पुलिस ने साथ ही इस गिरोह के सरगना प्रवेश डागर को भी दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार कर लिया है. यह उत्तर भारत में काम करने वाला सबसे बड़ा गिरोह था. इसके अंदर कुल 1500 लोग काम कर रहे थे. पुलिस ने डागर के पास से एक देसी कट्टा ओर कई सरे चिप बरामद किये हैं. डागर ने इस धोखाधड़ी से पिछले तीन सालों में कई करोड़ रूपए की कमाई की है.