- यूपी पुलिस की सवेदनशीलता ही खत्म हो गयी मामूली कहा सुनी पर दिव्यांग को पीटा
- दिल्ली में रासुका लागू : शक की बुनियाद पर पुलिस 3 महीने तक किसी को भी ले सकती है हिरासत में
- मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी का रोड एक्सीडेंट
- निर्भया केस- दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जायेगा
- दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
- 18 Jan 2020
- संदीप
- समाचार

नई दिल्ली, 15 जनवरी-
चुनाव प्रबंधन समिति के विशेष सम्पर्क विभाग ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं से आये सम्पर्क प्रमुखों की आज एक बैठक ली,
इस बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्री श्याम जाजू एवं सांसद श्री हंसराज हंस ने सम्बोधित किया जिनमें श्री जाजू ने सी.ए.ए को लेकर कहा कि
ये केन्द्र सरकार को अस्थिर करने के इरादे से विपक्ष की साजिश है जिसे हमें सार्थक जनसम्पर्क के माध्यम से समाप्त कर सकते है ।
वहीं हंसराज हंस ने कहा कि कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने और जहां झुग्गी वहाँ मकान जैसे अभूतपूर्व कदम उठाकर मोदी जी ने साबित कर दिया है कि
मोदी है तो मुमकिन है। साथ ही बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई, और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लिया, सभी महानुभावो ने विभिन्न विषयों पर समस्या एवं समाधान के बारे में खुलकर चर्चा की और साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में छोटी-बड़ी गोष्ठियों के आयोजन का प्लान बनाया।
बैठक में विशेष सम्पर्क समिति के सह-प्रमुख श्री रजनीश गोयनका, श्री खेमचन्द शर्मा एवं श्री सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे।