- यूपी पुलिस की सवेदनशीलता ही खत्म हो गयी मामूली कहा सुनी पर दिव्यांग को पीटा
- दिल्ली में रासुका लागू : शक की बुनियाद पर पुलिस 3 महीने तक किसी को भी ले सकती है हिरासत में
- मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी का रोड एक्सीडेंट
- निर्भया केस- दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जायेगा
- दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
थाने के अंदर विडियो बनाने पर गुजरात की महिला पुलिसकर्मी हुई सस्पेंड
- 26 Jul 2019
- THE NEWS BASKET
- अजब गजब

गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि वो पुलिस स्टेशन के अंदर बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस कर रही थी. गुजरात के मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन एक महिला पुलिसकर्मी जिसका नाम अर्पिता चौधरी है लॉकअप के सामने डांस करते हुए TIK-TOK सलमान खान के गाने 'तू ही तू' पर डांस करती वीडियो क्लिप बनाया, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया.
Lady police constable in Mahesana district of North Gujarat faces disciplinary action after her TikTok video shot in police station goes viral pic.twitter.com/7NWXpXCh8r
— DeshGujarat (@DeshGujarat) July 24, 2019
गुजरात के बड़े अधिकारी ने बताया की अर्पिता चौधरी ने नियमों का उल्लंघन किया है. वह ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थी. दूसरा, वह लंगनाज गांव के पुलिस स्टेशन में अपना वीडियो बना रही थी. पुलिस को खुद अनुशासन का पालन करना चाहिए,इस वजह से उसे निलंबित कर दिया गया.
आपको बताते चले की अर्पिता चौधरी का टिकटॉक है , और उन्होंने कई विडियो टिक-टॉक पर बनाये है , और के टिक-टॉक पर इनकी 14 हजार से ज्यादा फैन्स फॉलोविंग है,और अब तक 55 हजार से ज्याद हर्ट्स मिल चुके हैं