04 October 2023

थाने के अंदर विडियो बनाने पर गुजरात की महिला पुलिसकर्मी हुई सस्पेंड

Thumb

गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि वो पुलिस स्टेशन के अंदर बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस कर रही थी.  गुजरात  के मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन  एक महिला पुलिसकर्मी जिसका नाम अर्पिता चौधरी है लॉकअप के सामने डांस करते हुए TIK-TOK सलमान खान के गाने 'तू ही तू' पर डांस करती वीडियो क्लिप बनाया, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया.


 

गुजरात के बड़े अधिकारी ने बताया की अर्पिता चौधरी ने नियमों का उल्लंघन किया है. वह ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थी. दूसरा, वह लंगनाज गांव के पुलिस स्टेशन में अपना वीडियो बना रही थी. पुलिस को खुद अनुशासन का पालन करना चाहिए,इस वजह से उसे निलंबित कर दिया गया.


आपको बताते चले की अर्पिता चौधरी का टिकटॉक है , और उन्होंने कई विडियो टिक-टॉक पर बनाये है ,  और के टिक-टॉक पर इनकी 14 हजार से ज्यादा फैन्स फॉलोविंग है,और अब तक 55 हजार से ज्याद हर्ट्स मिल चुके हैं

Latest News