- यूपी पुलिस की सवेदनशीलता ही खत्म हो गयी मामूली कहा सुनी पर दिव्यांग को पीटा
- दिल्ली में रासुका लागू : शक की बुनियाद पर पुलिस 3 महीने तक किसी को भी ले सकती है हिरासत में
- मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी का रोड एक्सीडेंट
- निर्भया केस- दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जायेगा
- दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
जावेद मियांदाद की धमकी, 'पहले बल्ले से छक्का मारता था अब तलवार से इंसान मारूंगा'
- 02 Sep 2019
- The News Basket
- खेल

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने कश्मीर मुद्दे पर कहा की वह पहले बल्ले से छक्का मारते थे अब तलवार से इंसान मारेंगे. जावेद मियांदाद कश्मीर मुद्दे पर एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. भारत सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसी क्रम में वहां लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन में जावेद मियांदाद भी शामिल हुए.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में जावेद के हाथ में तलवार है. वह कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कुछ ऐसा बोल गए के वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में वो कह रहे हैं, 'कश्मीर भाईयों फ़िक्र मत करो हम आपके साथ हैं. मेरे पास बल्ला भी है, पहले छक्का मारा था, अब यह भी है.' जावेद मियांदाद इस क़तार में अकेले नहीं हैं. पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारी और वहां के सांसद लगातार इस तरह की बात करते रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी लगातार इस तरह के ट्वीट करते रहे हैं.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पकिस्तान ने भारत के साथ तमाम राजनयिक रिश्ते खत्म करने का एलान कर दिया था. उसके बाद से ही लगातार पाकिस्तान इस तरह की धमकी देता आया है. कभी नुक्लियर वॉर तो कभी अंतर्राष्ट्रीय दबाव की धमकी. लेकिन पाकिस्तान हर मोर्चे भारत से मात खा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चीन का अलावा कोई भी देश उसका साथ देने को तैयार नहीं है.
Former Pakistan cricketer Javed Miandad threatening India while holding a sword: Pehle main balle se chakka marta tha, ab talwar se insaan maaronga (If I can hit six with a bat, why can't I swing sword.. I used to hit sixes with bat, now I'll kill humans with sword)... pic.twitter.com/blmK1XnbKS
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) September 1, 2019