04 October 2023
- यूपी पुलिस की सवेदनशीलता ही खत्म हो गयी मामूली कहा सुनी पर दिव्यांग को पीटा
- दिल्ली में रासुका लागू : शक की बुनियाद पर पुलिस 3 महीने तक किसी को भी ले सकती है हिरासत में
- मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी का रोड एक्सीडेंट
- निर्भया केस- दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जायेगा
- दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
अमेठी: बच्चा चोरी के इलज़ाम में भीड़ ने मज़दूर को पीट-पीट पर मार डाला
- 02 Sep 2019
- The News Basket
- राज्य और शहर

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बच्चा चोरी के शक मं यहाँ भीड़ ने 9 मज़दूरों की पिटाई कर दी जिसमें से एक की मौत हो गई. 8 मज़दूर बुरी तरह से घायल हैं. उत्तर प्रदेश के संभल में इस से एक दिन पहले अपने भतीजे को डॉक्टर के पास लेकर जा रहे एक शख्स को भीड़ ने पीट पीट-पीट कर मौत के घात उतार दिया. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में दिख रहा है के कुछ मज़दूर गंभीर रूप से घायल हैं और ज़मीन पर पड़े हैं और भीड़ उन पर चिल्ला रही है.