- यूपी पुलिस की सवेदनशीलता ही खत्म हो गयी मामूली कहा सुनी पर दिव्यांग को पीटा
- दिल्ली में रासुका लागू : शक की बुनियाद पर पुलिस 3 महीने तक किसी को भी ले सकती है हिरासत में
- मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी का रोड एक्सीडेंट
- निर्भया केस- दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जायेगा
- दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
जब नई-नवेली दुल्हन परिवार को नशीली चाय पिलाकर ले उड़ी सारा सामान
- 27 Jul 2019
- THE NEWS BASKET
- जुर्म

जब नवेली दुल्हन ने ससुरालवालों को बेहोश कर सारा सामान लेकर भाग गई। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर के धनेला गांव का है। जहा चार दिन पहले विदा होकर आई नई नवेली दुल्हन ने परिवार के 16 लोगों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। जब सबको होश आया तो तब तक दुल्हन और उसका भाई जेवर और कैश समेट कर फरार हो गए।
इस परिवार ने अपने बेटे की शादी के अरमान से 40 हज़ार में एक पूजा नाम की युवती को खरीद कर अपने घर की बहू बनाया था। इन्हें क्या मालूम था की चार दिन तक जो बहू सब के दिल मैं अपनी जगह बनाने वाली चोरनी निकलेगी। और एक दिन पुरे 16 लोगो के परिवार को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर के घर का सारा सामान ले उड़ेगी। बाद में घटना की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीके मौर्य पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर सभी को तिलहर सीएचसी लाए।
पुलिस ने चाय बनाने वाले बर्तनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।