04 October 2023

पटना सिटी में तेज़ रफ़्तार कार ने ले ली तीन बच्चों की जान, चालक की पिटाई से मौत

  • 26 Jun 2019
  • अबुज़र कमालुद्दीन
  • जुर्म
Thumb

राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. देर रात करीब 3:00 बजे पटना सिटी के अगमकुआं इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने 3 बच्चों की जान ले ली. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार के चालक को पीट-पीटकर मार डाला.

 

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक तेज़ रफ्तार कार सड़क के किनारे सोए बच्चों पर जा चढ़ी. इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक बच्चा घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. दुर्घटना के बाद कार सड़क पर ही पलट गई और तेज़ आवाज़ की वजह से स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए.

 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया और इस पिटाई में उसकी जान चली गई. पुलिस का कहना है की यह दुर्घटना चालक की लापरवाही की वजह से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर जमा हो गए.

 

Latest News