- यूपी पुलिस की सवेदनशीलता ही खत्म हो गयी मामूली कहा सुनी पर दिव्यांग को पीटा
- दिल्ली में रासुका लागू : शक की बुनियाद पर पुलिस 3 महीने तक किसी को भी ले सकती है हिरासत में
- मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी का रोड एक्सीडेंट
- निर्भया केस- दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जायेगा
- दिल्ली बीजेपी की सभी 70 विधानसभाओं के संपर्क प्रमुखों की बैठक
'तेरा टाइम आएगा' - ट्रैफिक पुलिस कर रही रैप के ज़रिये जागरूक
- 18 Jun 2019
- अबुज़र कमालुद्दीन
- अजब गजब
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार शाही पुलिस महकमा के लिए एक आदर्श बन चुके हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रैफिक के नियम बताते हुए उनका वीडियो वायरल होता है. इस बार संदीप कुछ अलग अंदाज़ में दिल्ली वालों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. संदीप ने एक रैप गाया है. इस रैप में संदीप युवाओं से नियम का पालन करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही वह रैप में यह भी बता रहे हैं के अगर ट्रैफिक नियम को फॉलो नहीं किया तो सावधान हो जाईये, क्योंकि ‘तेरा टाइम आएगा’.
संदीप ने लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक करने को अपने जीवन का मक़सद बना लिया है. वह अपना सालगिरह और त्यौहार मनाने के बजाय लोगों को हेलमेट बांटते हैं. अभी तक संदीप लगभग 600 लोगों को मुफ्त में हेलमेट बांट चुके हैं. संदीप ट्रैफिक नियम के प्रति कई जागरूक अभियान भी चला चुके हैं. संदीप बिहार के छपरा के रहने वाले हैं. सड़क हादसे में अपने मित्र को खोने के बाद संदीप ने यह अभियान शुरू किया. संदीप ने अपने गाँव देवपुरा में ट्रैफिक नॉलेज पार्क बनवाया है.