31 May 2023

वेस्टइंडीज़ में भारतीय क्रिकेट टीम पर आतंकी खतरा !

Thumb

वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक परेशान करने वाली खबर है. 16 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ईमेल इनबॉक्स में एक मेल आया जिसमें यह लिखा था के वेस्टइंडीज़ में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम को खतरा है. ईमेल में लिखा था के भारतीय क्रिकेट टीम पर हमला हो सकता है. पीसीबी ने तुरंत यह मेल आईसीसी को भेजा. इस ईमेल में किसी भी आतंकी संगठन का नाम नहीं था और न ही किसी ने इस मेल की ज़िम्मेदारी ली. इसेक 24 घंटे के अंदर ही बीसीसीआई को ऐसा ही एक मेल मिला. 

शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत इसकी जानकारी गृह मंत्रालय को दी. एंटीगुआ में मौजूद भारतीय दूतावास से इस मामले में संपर्क किया गया जहाँ इस वक़्त भारतीय टीमक टेस्ट मैच खेलने के लिए रुकी हुई है. इसके बाद दूतावास ने मुंबई पुलिस से इस मामले में संपर्क किया. रविवार को बीसीसीआई ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा की ईमेल में "भारतीय क्रिकेटर्स को जान से मारने" की धमकी दी गयी थी. जांच के बाद यह बात सामने आ रही है के यह ईमेल फेक हो सकता है. भारतीय टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीँ दूसरी तरफ पीसीबी के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. 

Latest News